Search
Close this search box.

गाँधी मैदान पहुँच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी को सीएम ने दिया बधाई

गाँधी मैदान पहुँच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी को सीएम ने दिया बधाई

ईद-उल-फितर के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गाँधी मैदान पहुँच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उनसे मोसाफा किया और ईद की मुबारकबाद पेश की। इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ईद की मुबारकबाद दी तथा बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति एवं विकास की कामना की।

 

pnews
Author: pnews

Leave a Comment