सिंघिया में एक महिला घायल हो गई परिजनों ने पीएचसी में एडमिट करवाया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के सिंघिया नगर पंचायत में एक महिला को एक व्यक्ति ने हंसुआ से गर्दन रेत दिया जिससे उक्त महिला घायल हो गई स्थानीय लोगो ने उक्त घायल महिला को इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया ।जहां उपस्थित डॉक्टर अविनाश तिवारी ने प्राथमिक उपचार किए। घायल महिला का पहचान सिंघिया नगर पंचायत के बैजनाथ पूर्वे के पत्नी अनीता देवी के रूप में किया गया है ।जो व्यक्ति हंसुआ से गर्दन रेत कर घायल किया उस व्यक्ति का नाम प्रदीप पूर्वे बताया गया और और वह रिश्ते में घायल महिला के देवर लगेगा। बताया गया कि जब प्रदीप ने अपनी भाभी को गर्दन काटने लगा तो वहां उपस्थित आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंच गया जिससे उस महिला की जान बच गई तथा स्थानीय लोगो ने आरोपी प्रदीप को पकड़ कर पैर बांधकर रखा और सिंघिया पुलिस को इस घटना की जानकारी दिया तो सिंघिया पुलिस ने आरोपी लड़का को अपने हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही ।प्रदीप के बारे में बताया गया की बराबर शराब गांजा के नसे में रहता है।जब शराब बंदी कानून लागू है तो फिर कहा से इन्हें शराब मिलता है जो पी लेता है । सूत्रों बता रहा है कि उत्पाद विभाग के थाने कभी सिंघिया थाना क्षेत्र में नहीं आते है ।
