सिंघिया के बीडीओ और थाना अध्यक्ष ने किया छठ घाट का निरीक्षण
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के लगमा दुर्गा स्थान के निकट करेह नदी में छठ घाट का निरीक्षण सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन और थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किए है तथा पानी में बैरीकेट लगाने अधिक पानी में नहीं जाने समेत कई तरह के दिसा निर्देश दिए है इसके अलावे उन्होंने सालेपुर पंचायत स्थित अर्राही भीरार विष्णुपुर क्योटहर पंचायत स्थित नेवरीघाट स्थित करने नदी में छठ घाट का निरीक्षण किए है मौके पर मुखिया प्रतिनिधि गोपाल सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे
Author: pnews
Post Views: 357