Search
Close this search box.

लगमा में पवन सिंह के गाने पर अक्षरा भड़क कर 5लाख लेकर भाग गई।शिवेश मिश्रा ने किया वायरल

लगमा में पवन सिंह के गाने पर अक्षरा भड़क कर 5लाख लेकर भाग गई।शिवेश मिश्रा ने किया वायरल

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के लगमा दुर्गा मेला में भोजपुरी के सुपर स्टार गायक अक्षरा सिंह का जागरण प्रोग्राम शिवेश मिश्रा के साथ विजया दसमी को था जिसमे आधे घंटे में ही माइक फेक मंच से भाग गई।इस बात पर सिंगर शिवेश मिश्रा ने अपने फेसबुक आईडी से वीडियो वायरल कर पोस्ट किया है कि 5लाख रु0 लेकर आधे घंटे में माइक फेक मंच से भाग गई अक्षरा ,पवन सिंह के गाने से भड़की अक्षरा सिंह।इस संदर्भ में जब शिवेश मिश्रा से बात किया तो उन्होंने वायरल की गई पोस्ट का पुष्टि किया कि मामला सही है
दूसरी तरफ जब अक्षरा सिंह मंच पर से प्रोग्राम छोड़कर चली गई तो दर्शक लोग भी मायूस होकर खरी खूँटी बोल रहे है ।जो इस क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।कि लगमा जैसे मेला में आज तक बहुत बड़े बड़े सुपर स्टार कलाकार लोग आए परंतु ऐसे काम नही किया ।वन मौसमी ,देवी,क्लू ,आनुपमा यादव छैला बिहारी के अलावे अन्य कई कलाकार प्रोग्राम देकर जनता का दिल जीत लिए थे

pnews
Author: pnews

Leave a Comment