Search
Close this search box.

मिर्ची पाउडर से लैस होगी बिहार पुलिस

मिर्ची पाउडर से लैस होगी बिहार पुलिस

 

 

बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया रास्ता अख्तियार कर रही है. पुलिस अब सुरक्षा को लेकर पिस्तौल या अन्य हथियार ही नहीं रखेगी, बल्कि मिर्ची पाउडर से भी लैस होगी. दरअसल, पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) पुलिस भीड़ द्वारा लगातार हो रहे हमले के बाद मिर्ची पाउडर को हथियार बना रही है. पुलिस का मानना है कि भीड़ द्वारा किसी भी परिस्थिति में पुलिस टीम पर हमले के बाद हथियार का प्रयोग करना उचित नहीं है, इस कारण मिर्च पाउडर और मिर्च से बने स्प्रे का इस्तेमाल कर रही है.

पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर पुलिस अब कार्रवाई भी कर रही

वैसे, पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर पुलिस अब कार्रवाई भी कर रही है. पिछले दिनों पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात द्वारा पुलिस टीम पर हो रहे हमले की समीक्षा की गई थी. समीक्षा के बाद जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, अंचल निरीक्षकों और थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाकर हमलावरों पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. इस निर्देश के बाद विशेष अभियान चलाकर 42 से अधिक लोगों को पुलिस टीम पर हमला किये जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

 

पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया

पुलिस के मुताबिक, ढाका अनुमंडल में जहां पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, वहीं अरेराज अनुमंडल में छह, चकिया में 13, सदर -2 में आठ , पकड़ीदयाल अनुमंडल में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा रक्सौल अनुमंडल में दो और सदर-1 में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर हमले की घटनाएं होती रही है

पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात कहते हैं कि आम तौर पर असामाजिक तत्वों द्वारा पुलिस पर हमले की घटनाएं होती रही है. इसे रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी. पुलिस ऐसी घटनाओं के बाद तत्काल हथियार का इस्तेमाल करने से बचती है जिसका असामाजिक तत्वों द्वारा नाजायज लाभ उठाया जाता है. ऐसे में पुलिस अब ऐसे लोगों के खिलाफ मिर्च पाउडर या मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने बताया कि इससे असामाजिक तत्वों की तत्काल पहचान भी हो सकेगी और उनमें डर भी व्याप्त होगा.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment