सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण रूपेण पैक्स चुनाव सम्पन्न
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में कुल 17पंचायतों में नीरपुर भड़रिया पंचायत को छोड़कर कुल 16पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष और सदस्य के पदों पर चुनाव शांति पूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो गया सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल पैक्स गोदाम के बूथों पर और सिंघिया 3पंचायत स्थित डाक बंगला बूथों पर मतदाता लोगो ने बड़े ही खुशी और हरसोलाश के साथ मतदान करने पहुंचे । सिंघिया 3पंचायत में पुरुष के अपेक्षा महिला मतदाता में काफी खुशी देखने को मिला ।वही प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन ने पूरे प्रखंड क्षेत्र का मॉनिटरिंग कर रहे थे
Author: pnews
Post Views: 153