Search
Close this search box.

बेगूसराय में खौफ का साया! बदमाशों ने युवती के साथ गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम

बेगूसराय में खौफ का साया! बदमाशों ने युवती के साथ गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम

बेगूसराय में एक युवती के साथ कुछ बदमाशों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. मामला बखरी थाना क्षेत्र के परिहारा ओपी अंतर्गत परिहारा गांव की है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. जिससे पुलिस पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक युवती और उसका लाइनर दोनों खगड़िया जिला के बेलदौर के रहनेवाले हैं. परिजनों का कहना है कि लाइनर ने परिहारा के युवकों के साथ संपर्क कर घटना को अंजाम दिया है. परिजनों ने बताया कि लड़कों ने लड़की का अपहरण कर इसे बखरी ले गये और फिर वहां उसके साथ गैंगरेप किया. इस घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि युवती शादीशुदा है जो खगड़िया जिला के बेलदौर की रहने वाली है. शुक्रवार को करीब 12:15 बजे परिहारा ओपी को पीड़िता ने उसके साथ कुछ लोगों के द्वारा जबरन संबंध बनाने की सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी परिहारा ने पीड़िता के साथ घटनास्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. जांच के दौरान यह पाया गया कि पीड़िता एक दिन पहले खगड़िया जिले के बेलदौर निवासी उमेश सिंह के पुत्र संतोष कुमार (प्रेमी) के साथ शादी करने के नियत से भागी और परिहारा आ गई. जहां उसके प्रेमी संतोष के द्वारा परिहारा के लड़कों आकाश, भोला, नीतीश, संजीव और छोटू के साथ कुछ रुपये के लिए पीड़िता के साथ संबंध बनाने को लेकर प्लान किया गया.

पीड़िता के अनुसार तीन लड़कों ने उसके साथ संबंध बनाये. लेकिन, इस दौरान वह वहां से किसी तरह भाग गई. भागने के दौरान उसे रास्ते में पुलिस गश्ती की गाड़ी दिखाई पड़ी, जहां उसने अपनी आप बीती उन पुलिसबलों को बताई. पीड़िता के द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पुलिस ने छापेमारी कर उसके प्रेमी संतोष, नीतीश और संजीव को गिरफ्तार कर लिया. मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के द्वारा उन बदमाशों की संख्या 6 बताई गई है. शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कथित प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान प्रेमी ने बताया कि वह उस युवती से प्यार करता था लेकिन उस लड़की ने परिवार के कहने पर कहीं और शादी कर ली. इस बात से वह नाराज था. इसी बात का खुन्नस उतारने के लिए अब वह उसे वेश्यावृति के दलदल में धकेल देना चाहता था. प्रेमी ने बताया कि इसी बात को लेकर वह उस लड़की को बहला-फुसला कर खगड़िया से बखरी लाया था. प्रेमी की बहन परिहारा में रहती है ऐसा कहकर उसे वहां लाया लेकिन वह बहन के पास न जाकर उसे एक मकान में ले गया और अपने दोस्तों के हवाले कर दिया. वहां उन लड़कों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रेमी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों की

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।