जंगल में बाघ पकड़ने घुसे फोरेस्ट टीम
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत के बछूलिया ग्राम स्थित अरहर और इकरी के जंगल में रोसड़ा वन विभाग के टीम ने बाध को पकड़ने के लिए रेस्क्यू किया देखिए उक्त जंगल में वन विभाग के टीम अपनी जान को जोखिम में डालकर कैसे एक एक जंगल को चीरते हुए बाघ का खोजबीन कर रहा है बाघ को नहीं मिलने पर उसका पद चिन्ह निशान को भी खोज रहा है लेकिन उक्त टीम को कुछ नहीं मिला तब वन विभाग के टीम वहां से वापस लौटे तथा गार्ड चंदन कुमार ने बताया कि कुछ नहीं मिला यदि आम लोगो को लग रहा है कि बाघ है तो सतर्क और सावधान रहे।मौके पर कैटल गार्ड फूलों सिंह भी मौजूद थे
Author: pnews
Post Views: 69