पुत्री को पिता ने गोली मारकर की हत्या
मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां पिता ने गोली मारकर की बेटी की हत्या कर दी. 18 जनवरी की बेटी की शादी थी. बेटी तनु किसी और से शादी करना चाहती थी. पिता महेश गुर्जर और भतीजा राहुल ने वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद पड़ोसियों को गोली चलने की आवाज आई. आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन भतीजा फरार हो गया है. घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर की है.
लड़की ने जारी किया था वीडियो
इधर, लड़की ने मरने से पहले वीडियो जारी किया था. वीडियो में लड़की ने दूसरे लड़के से प्यार की कहानी बताई थी. पिता पर हत्या करने की आशंका भी जताई थी. लड़की ने वीडियो में कहा था कि वह किसी और लड़के से प्यार करती है. उनके रिश्ते को 6 साल हो गए हैं. पहले तो घरवालों ने भी शादी के लिए हां कर दिया था, लेकिन बाद में मना कर दिया. अब घरवाले रोज मारने की धमकी देते हैं. तनु जिस लड़के से प्यार करती थी वह आगरा का रहने वाला था. वीडियो में तनु ने कहा था कि अगर उसके साथ कुछ गलत होता है तो उसके जिम्मेदार उसके घरवाले होंगे. वह किसी और से शादी नहीं कर सकती.
घर में चल रही थीं शादी की तैयारी
ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह और सीएसपी महाराजपुरा मौके पर पहुंच गए थे. पुलिस तनु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में युवती का चचेरा भाई भी शामिल था. हत्या के बाद पिता 10 मिनट तक हवा में पिस्टल लहराता रहा. घटना करीब 8 बजे हुई. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. कार्ड भी बांटे जा चुके थे.
घर आके सीधे मारी गोली
जानकारी के मुताबिक, तनु गुर्जर की उम्र 20 साल थी. उसके पिता पिता महेश सिंह हाईवे पर महेश ढाबा चलाते हैं. करीब 8 बजे महेश घर आया और पिस्टल लेकर सीधे तनु के कमरे में गया . यहां तनु को सीधे गोली मार दी. जिससे वह अचेत होकर गिर गई. तब तक चचेरा भाई और पिता महेश वहीं खड़े रहे. गोली की आवाज सनुकर बाकी के परिजन भी वहां आ गए. पड़ोसियों की गोली चलने की सूचना पुलिस को दी. जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक चचेरा भाई फरार हो चुका था. पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.