Search
Close this search box.

लगमा दुर्गापूजा समिति के द्वारा भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह पर केश दर्ज करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है

लगमा दुर्गापूजा समिति के द्वारा भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह पर केश दर्ज करने की तैयारी पूरी कर ली गयी है

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के लगमा ग्राम में दुर्गापूजा के अवसर पर 24अक्टूबर को मंच पर से माइक फेंककर भागने पर पूजा समिति के लोगो ने केश करने की कानूनी प्रकिया पूरी कर लिया है बताया गया कि 2घंटे तक प्रोग्राम करने वास्ते 5लाख रु0 दिया गया था महज पवन सिंह के गाने पर भड़क कर आधे घण्टे में भी मंच पर माइक फेंककर भाग जाने पर पूरा लगमा ग्राम के गामीण लोग आक्रोशित हो गया है तथा पूजा समिति के लोगो ने अक्षरा सिंह के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के लिये कानूनी प्रक्रिया पूरा कर लिया है वे लोग बताये की भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह को रोसड़ा कोर्ट में लाकर सजा दिलाने का काम करूंगा ताकि भविष्य में फिर इस प्रकार किसी अन्य लोगो से भी मोटी रकम रु0 लेकर मंच पर से माइक फेंककर भागना भूल जायेगी।लोगो ने नाराज होकर खूब खरी खूँटी बोल रहे है।जबकि शिवेश मिश्रा ने भी इसके विरुद्ध में सोसाल मीडिया पर खुब शिकायत कर वीडियो को वायरल कर रहे है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment