अनुरक्षक को मानदेय नही तो जनता को जल नल का पानी नही
बिष्णुपुर डीहा पंचायत के पूर्व मुखिया ने जल नल योजना पर नाराजगी व्यक्त किया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत बिष्णुपुर डीहा पंचायत में अयोजित जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व मुखिया ब्रजेन्द्र सिंह मुरारी ने अधिकारियों से शिकायत किया कि मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के जल नल के पानी से लोगो का बंचित रहना पड़ रहा है आखिर क्यों? उसके अंदर देखिये अनुरक्षक को सरकार ने मान्यदेय नही दे रहे है तो काम कौन करेगा।जब से ये लोग बहाल हुआ तब से रु0 नही मिल रहा है उन्होंने ऊंच विद्यालय विष्णुपुर डीहा के भवन के बारे में प्रस्ताव रखा कि भवन विहीन होने से स्कूली बच्चों को काफी परेसानी हो रही है । भवन अर्ध्य निर्मित बनकर ठीकेदार का भेंट चढ़ गया है ।
कौशल विकास से मिलने वाले फायदा के बारे में भी लोगो को जागरूक किये है