काफी गर्मी और धूप रहने पर जन संवाद कार्यक्रम में एक बच्चा मूर्छित हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के अंतर्गत बिष्णुपुर डीहा पंचायत स्थित करही में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में एक बच्चे मूर्छित होकर जमीन पर गिर गया।उसे जमीन पर गिर जाने के पश्चात आमलोगों में भगदड़ मचने लगा था तब मौके पर उपस्थित डॉक्टर एमएम अंसारी के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को होस आया।बताते चले कि पंडाल में पंखा की व्यवस्था नही रहने और काफी गर्मी तथा धूप रहने पर वह बच्चा मूर्छित हो गया था।जबकि अन्य लोग भी परेशान हो गया था।
Author: pnews
Post Views: 462