सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया
सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन एवं सरदार पटेल के तैल चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ। विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार ने अध्यक्षीय उद्बोधन में भारत के एकीकरण में सरदार पटेल की भूमिका की चर्चा करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया । धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल ने सरदार पटेल के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। बालिका छात्रावास अधीक्षिका रिंकी कुमारी ने अपने बौद्धिक में सरदार पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को सविस्तार रखा। इस अवसर पर सैनिक कैडेटस ने ड्रिल इंस्ट्रक्टर हृषीकेश सिंह एवं ललित कुमार झा के नेतृत्व रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाया एवं एकता की शपथ ली। मौके पर छात्रावास अधीक्षक घनश्याम मिश्र, संजय कुमार दास,उपाधीक्षक रामकुमार सिंह, रामबाबू दास, शत्रुघ्न सिंह, विपिन कुमार विभूति सहित अन्य आचार्य एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।