किसानों को डीजल अनुदान रूपया नहीं मिलने पर अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी पर फूटा किसानो का गुसा
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के किसानो को डीजल अनुदान के रूपया नहीं मिलने पर अब किसानो का गुस्सा अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी पर फूटने लगा है। इस मामले मे सिंघिया प्रखंड के पूर्व किसान श्री प्रमोद पटेल ने बताया की मेरे पुत्र के आवेदन गैर रैयत के नाम से किया गया जिसमे अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी रोसरा ने शर्टिफिकेट नहीं रहने की बात बताकर रिजेक्ट कर दी है जबकि गैर रैयत मे शर्टिफिकेट की कोई जरूरत ही नहीं है उन्होंने कहा की मेरे आवेदन मे ऐलपीसी लगा हुआ है फिर भी मेरा आवेदन पेंडिग है तीन तीन महीने से आवेदन पेंडिंग रखकर अब रिजेक्ट करने लगी है सो किसान नेता होने के नाते उसके विरुद्ध कोर्ट मे केश दर्ज करूंगा।
Author: pnews
Post Views: 855