Search
Close this search box.

जल पथ विभाग के लापरवाही से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है सिंघिया हसनपुर मे

जल पथ विभाग के लापरवाही से कभी भी बड़ी हादसा हो सकती है सिंघिया हसनपुर मे

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत करेह नदी के पश्चमी तटबंध मे कोल्हुआघाट से लेकर हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के जगरनाथपुर फुलहारा मे तटबंध की स्थिति इतनी जर्जर हो गयी है जिससे कभी भी बाइक या चार चक्का वाहन दुर्घटना का शिकार हो सकता है। फिर भी जलपथ विभाग इसे मरमति नहीं करवा रहे है। कई लोगो ने जलपथ विभाग के अधिकारी से इसे मरामति करवाने की मांग किया है। बताते चले की उक्त तटबंध मे बहुत काफ़ी गढे हो गया है जबकि इस मार्ग पर हसनपुर जाने वाले कई लोग बाइक और चार चक्का वाहन से जाते रहते है। खास कर रात को आने जाने वाले चालक को दुर्घटना का भय बहुत अधिक बना रहता है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment