प्राथमिक विद्यालय सिंघिया संस्कृत में एचएम की मनमानी समय से नही पहुंचती विद्यालय
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड सह नगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सिंघिया संस्कृत में नाम के तीन शिक्षक महज काम के एक शिक्षक देखा गया है आज शनिवार के दिन साढ़े नौ बजे तक तीन शिक्षक में मात्र एक शिक्षक राजीव झा उपस्थित मिला है बांकी दो शिक्षक अनुपस्थित थे जिसमे एक सहायक के अलावे विद्यालय के प्रधान शिक्षिका भी अनुपस्थित थी और विद्यालय के रूम का ताला एक स्कूली छात्रा ने खोली है ।इस बात की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शत्रुध्न प्रसाद सिंह को भी दे दिया गया है।विद्यालय का रंग रोबान कार्य भी सही ढंग से नही किया गया है सिर्फ व सिर्फ दिखावे के रूप में आगे से करके पीछे वोईसे छोर दिया गया है । सूत्रों से जानकारी मिल रही है की विद्यालय के प्रधान बराबर ही लेट से विद्यालय आती है बताते चले की इस प्रकार से स्पष्ट हो रहा है की ये लोग निर्भीक होकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के निर्देश को अंगूठे दिखाने का काम कर रही है ।