माहे पंचायत में हुई मारपीट में तीन लोग घायल, पीएचसी में एडमिट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत माहे पंचायत में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गया है जिसे परिजनों ने इलाज करवाने के लिए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया जहां उपस्थित डॉक्टर अविनाश तिवारी ने इलाज किए है उक्त घायल व्यक्ति की पहचान माहे पंचायत के गुलेटन शर्मा उसके पुत्र गोपाल शर्मा और गुलेटन शर्मा के पत्नी रेखा देवी के रूप में किया गया है ये लोग मारपीट के घटना के बारे में बताया कि विक्रम झा के खेत जोतने गया था उसी बात को लेकर मेरे पुत्र गोपाल के साथ कैलाश साहू ने मारपीट करने लगा जेब से रुपिया छीन लिया बाइक को भी चूर कर छतीग्रस्त कर दिया है।जब मैं और मेरी पत्नी छुडाने गया तो मेरे साथ और मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट किया गया है
Author: pnews
Post Views: 891