बिहार

समस्तीपुर शांतीपूर्ण विधानसभा चुनाव को लेकर हथौरी थाना पर कार्यपालक दंडाधिकारी कि बैठक

शिवाजी नगर समस्तीपुर रिपोर्टर पी न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

प्रखंड के हथौड़ी थाना पर अमरनाथ गुप्ता ने 107 की कार्रवाई की गई 127 लोगों में से 35 लोगों को बाउन डाउन बंध पत्र भरवा कर आगमी विस चुनाव शांतिपूर्ण करवाने में सहयोग की अपील किया । वही मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह ने बताया की हथौड़ी थाना क्षेत्र मैं 127 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलंत कोर्ट के माध्यम से थाना परिसर में कल 5 लोगों को और आज 28 लोगों को बाउन डाउन बंध पत्र भरवा कर हिदायत दी गई की विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से करवाने में सहयोग प्रदान करें थाना अध्यक्ष ने बताया की चुनाव के मध्य नजर उपद्रवियों और असामाजिक तत्व पर नजर रखा जा रहा है ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close