बिहार
दुधपुरा में 6 घंटे से जाम लगे रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है
दुधपुरा में 6 घंटे से जाम लगे रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है
समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग sh88 में दुधपुरा में जाम लगे रहने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है जानकारी के अनुसार दूधपुरा में पुल निर्माण के पश्चात एप्रोच सड़क को सही ढंग से मरम्मती नहीं किए जाने पर उक्त गड्ढे में ट्रक फस गया तथा नीचे डायभरसन को क्षतिग्रस्त होने पर वहां भी ट्रक फस गया जिस कारण पूर्णरूपेण यातायात अवरुद्ध हो गई और जाम लग गई है लगभग 6 घंटे तक जाम लगी हुई है जबकि सिंघिया प्रखंड को जिला जाने का मुख्य सड़क मार्ग यही है