उत्तर प्रदेश
कैलिया थाना क्षेत्र में युवती ने गैंगरेप का लगाया आरोप, पीड़िता ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार
कैलिया थाना क्षेत्र में युवती ने गैंगरेप का लगाया आरोप, पीड़िता ने सीओ से लगाई न्याय की गुहार
जालौन के कोंच सर्किल के थाना कैलिया में एक युवती ने गैंगरेप का आरोप लगाया है एंव कैलिया पुलिस द्वरा कार्यवाही नही करने पर उसने सीओ से मिलकर मदद की गुहार लगाई है। युवती का आरोप है उसके मोबाइल पर उनके एक परिचित व्यक्ति का फोन आता है वह उससे कहता है कि घर से निकलकर सड़क पर आओ बहुत जरूरी बात करनी है चूंकि वह उसे जानती थी इसलिए सड़क पर चली गयी वहां पर वह अपने एक मित्र के साथ बाइक लिये खड़ा था उसने कहा कि झाँसी मेरे भाई के घर चलना है शादी की बात उन्ही के सामने होगी वह उसके साथ झाँसी चली आयी जहाँ पर झाँसी में युवक के भाई ने उसे एक गांव के जाने को कहा वह लोग उसे पहाड़पुरा लेकर आये जहां पर तीन लोगों ने उसके साथ जबरन सामुहिक दुष्कर्म किया अगले दिन वह उसे ग्राम सांकिन नहर के पास ले गए जहां पुनः तीनो लोगो ने बारी बारी से दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की धमकी भी दी उधर उसके घर बालो ने कैलिया थाने में उसके घर से चले जाने की शिकायत दर्ज करा रखी थी इसलिए कैलिया पुलिस उसकी तलाश में ग्राम पहाड़पुरा आरोपित के घर पहुचीं और उसे आरोपितों के चुंगल से छुड़ा कर थाने लायी जब उसने पुलिस को अपने साथ घटी सामूहिक दुष्कर्म की बात बताई तो पुलिस ने उसे बुरी तरह से डांट फटकार कर चुप रहने को कहा बुधबार को पीड़िता सीओ राहुल पांडेय के पास पहुची और अपने साथ घटी घटना के बारे में बताया साथ ही कैलिया पुलिस पर भी गम्भीर आरोप लगाए सीओ ने बताया कि घटना की जांच करायी जा रही है। वही इस पूरे मामले में सीओ राहुल पांडे का कहना है कि कैलिया थाना क्षेत्र की एक महिला के द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है जिसमें दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी