बिहार
दरभंगा एनएसयूआई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाये
दरभंगा एनएसयूआई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाये
आज दरभांग NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व देश का राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर दरभंगा शहर वार्ड 45 बलभद्रपुर नवटोलिया बच्चों के बीच कॉपी पेनशील कलम कट्टर रब्बर वितरण कर जन्मदिन मनाये कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा महात्मा गांधी हमारे देश के राष्ट्रपिता है और जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक महात्मा गांधी जी का नाम रहेगा कुछ कथा कथित व्यक्तियों देश के छात्र नौजवानों युवाओं बड़े बुजुर्गों गरीब किसानों को दिग्भ्रमित कर अपने आप को महात्मा गांधी से भी अब्बल समझते हैं वर्तमान में जो हमारे देश में चल रहा है इससे प्रतीत होता है की पुनः महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री जी वाले दिन की जरूरत है हमारे देश में एकता अखंडता कायम करने की जगह पर देश के युवाओं को बेरोजगारी की आड़ में छात्र छात्राओं को फिश बढ़ोतरी के मार्ग में धकेल रहा है देश के युवाओं से छात्र नौजवानों से मेरा अपील है महात्मा गांधी जी के जयंती पर शपथ लें कि हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना है देश के विकास छात्र-छात्राओं गरीब किसानों और समाज का विकास में अपना अहम योगदान देंना है वहीं जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा हर साल के भांति दरभंगा एनएचआई इस बार नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे केबी महात्मा गांधी जी लाल बहादुर शास्त्री जी का जयंती मनाए ताकि आने वाले पीढ़ी इसी तरह ऐसे ऐसे देश के महान पुरुषों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे आईसीसी निदेशक राजेश कुमार मुकेश कुमार ने सत्य अहिंसा का पाठ पढ़ाते हुए कहा महात्मा गांधी जी के कन कन में पुनः स्थापित करने के लिए खादी ग्राम उद्योग सहित देश में पुरानी विरासत महात्मा गांधी जी को याद दिलाएगा काजल कुमारी राजा कुमार संध्या कुमारी विष्णु कुमार सोनी कुमारी सरवन कुमार मुस्कान कुमारी सुमित कुमार नंदनी कुमारी रजत कुमार नेहा कुमारी किरण कुमारी चंदा कुमारी वर्षा कुमारी ममता कुमारी गुड़िया कुमारी सहित