Search
Close this search box.

लगमा के स्वेता सुमन को आईटीआई में सफलता प्राप्ति पर मनोज सिंह शिक्षक समेत कई लोगो ने दिया बधाई

लगमा के स्वेता सुमन को आईटीआई में सफलता प्राप्ति पर मनोज सिंह शिक्षक समेत कई लोगो ने दिया बधाई

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत स्थित लगमा ग्राम के एक किसान पौत्री जिसका नाम है स्वेता सुमन उन्होंने आईटीआई में सफलता प्राप्त कर अपने पंचायत के लोगो युवा लड़कियों में एक मिसाल उपस्थापित कर के दिखा दी है की कड़ी मेहनत करने वाले कभी भी पीछे नहीं रहते आखिर उसे मंजिल मिल जाता है यही लगमा ग्राम है जहां कुछ वर्ष पूर्व कई युवा लड़के ने फौज में नौकरी प्राप्त किया था मगर कुछ वर्षो के बाद सरकारी नौकरी करने वालो में विराम लग गया था लेकिन फिर यहां के लड़का और लड़की में जज्बा देखने को मिल रहा है की मेधावी छात्र छात्रा कड़ी मेहनत करने लगा है और अच्छे अच्छे पदों पर चयनित हो रहे है । बताते चले की स्वेता सुमन के दादा जी एक संभ्रांत किसान थे जो अपने पुत्रों को पढ़ाई में कभी पीछे नहीं रहने दिया खूब पढ़ाए लिखाए जिसका फल फिलहाल देखने को मिल रहा है की स्वेता सुमन के पिता निर्मल सिंह ने भी अपनी पुत्री और पुत्र को पढ़ाने में एंडी चोटी एक करके पढ़ाये लिखाए
जिससे आज स्वेता सुमन दरभंगा आईटीआई कॉलेज में लेक्चराल पद पर सफलता प्राप्त की है जो फिलहाल एम टेक में अध्यनरत है इनका भाई आनंद विश्वास भी एम टेक कर रहे है स्वेता का पढ़ाई लिखाई प्रारंभिक शिक्षा लगमा ग्राम में ही ग्रामीण स्वाधीन निकेतन ,मध्य विद्यालय लगमा उतर ,ऊंच विद्यालय लगमा मे रहा तथा बेगुसराय से तकनीकी शिक्षा प्राप्त की इनका अभी रुचि इंजीनियर बनकर छात्रों को तकनीकी शिक्षा देना है।स्वेता सुमन के बड़े चाचा अशोक सिंह के पुत्र ए एस विश्वास भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर है राजपूत एस अशोक मेडिकल में डेंटिस्ट है और एक बहन राजपूत स्नेह लता अशोक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में सी एबी के पद पर है स्वेता के सफलता पर चाचा मनोज सिंह ग्रामीण समाजसेवी शिक्षक मनोज कुमार सिंह ने काफी प्रसन्नता व्यक्त कर बधाई दिए है साथ ही और बच्चे को स्वेता सुमन से प्रेरणा लेकर तैयारी करने की बात बताए है इसी ग्राम के रजनीश सिंह फौजी के पुत्र लेफ्टिनेंट बना तथा सतीश सिंह के पुत्र खरगेश कुमार सिंह बीपीएससी में सफलता प्राप्त कर असिस्टेंट डायरेक्टर बना है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment