Search
Close this search box.

बिहार के एक युवक का तमिलनाडु में हत्या कर दिया गया है हत्यारे गिरफ्तार

बिहार के एक युवक का तमिलनाडु में हत्या कर दिया गया है हत्यारे गिरफ्तार

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत विष्णुपुर डीहा पंचायत के एक 22वर्षीय युवक का तमिलनाडु में हत्या कर दिया गया है।उक्त युवक का पहचान विष्णुपुर डीहा ग्राम के राम कुमार सहनी के पुत्र विकास कुमार सहनी के रूप में किया गया है ।तमिलनाडु के त्रिपुर शहर में हत्या किए जाने की बात बताया गया है और हत्या करने वाले भी और कोई नही बिहार के बेगुसराय जिले के टभका ग्राम के युवक द्वारा बताया जा रहा है जो विकास कुमार के दोस्त ही था ।घटना के बारे में सूत्रों से जानकारी मिल रही है की जहां पर विकास कार्य रहा था वहा के कंपनी द्वारा बोनस का रुपिया दिया गया था जिसपर मारने वाला ने शराब पीने और पिलाने को कहा लेकिन विकास शराब पीने वाला लड़का नही था।विरोध किया तो टभका के युवक ने मछली काटने वाला कटा से मार दिया जिससे विकास का मौत हो गया।वही वहां के पुलिस पदाधिकारी ने मारने वाले युवक को अपने हिरासत में ले लिया है तथा शव को पुलिसिया कारवाई करने के पश्चात बिहार भेज दिया है।इस घटना पर पंचायत के मुखिया राम ललित राम पूर्व मुखिया कामेश्वर पासवान वार्ड सदस्य सर्वेश्वर मालाकार बृजभूषण यादव पंकज यादव शंभुलेखनी के अलावे अन्य कई लोगो ने शोक व्यक्त किया है साथ बिहार सरकार से आर्थिक सहायता देने की मांग किया है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment