Search
Close this search box.

विधायक के जांच के बाबजूद सिंघिया पीएचसी का हाल बेहाल परा है

विधायक के जांच के बाबजूद सिंघिया पीएचसी का हाल बेहाल परा है

विधायक पर भारी पड़ा सिंघिया पी एच सी के एनजीओ संचालक

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघिया में कुछ महीने पूर्व कैम्पस परिसर में गंदगी रहने बेड पर चादर गंदा रहने भर्ती मरीजों को खाना नही दिए जाने समेत कई मामले को लेकर स्थानीय विधायक बिरेंद कुमार ने जांच किया तो मामला सत्य पाए उन्होंने इस सब समस्या को दूर करने के लिए वरीय पदाधिकारी और एनजीओ संचालक को भी निर्देशित किए थे।फिर भी एनजीओ संचालक साधु यादव ने विधायक पर भारी पड़ गया तथा उक्त कुव्यवस्था पर सुधार नही किया जिससे लोगो में भी इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है की हमलोग ने भाजपा को वोट देकर बीरेंद्र कुमार को विधायक बना दिए परंतु अस्पताल में इलाज करवाने पहुंचते है तो कुव्यवस्था से परेशान रहते है।विधायक जी जांच किए फिर भी साफ सफाई में कमी ही रहा है अस्पताल में प्रसव करवाने पहुंचे गर्भवती महिला को खाना नही दिया जा रहा है एनजीओ वाले संचालक साधु यादव अपने आपको बिहार के डिप्टी सीएम के संबंधित होने की बात बताकर दबंगता पूर्वक लूट खसूट करने में भीड़ गए है ।आश्चर्य की बात तो यह है की एनजीओ संचालक के कार्य संतोष प्रद नही होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एम एम अंसारी ने भी सिविल सर्जन को लिखित दे चुके है वही सिविल सर्जन से पूछे जाने पर उन्होंने बताए की इस समस्या को प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को ही देखना है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment