Search
Close this search box.

एक अनार  तीन बिमार ।प्रशासनिक लुट खशोट एवं फर्जी बाड़ा के कारण  सिंघिया प्रखंड के मौजे कुंडल के राजघाट में कभी भी हो सकता खूनी खेल

 

एक अनार  तीन बिमार ।प्रशासनिक लुट खशोट एवं फर्जी बाड़ा के कारण  सिंघिया प्रखंड के मौजे कुंडल के राजघाट में कभी भी हो सकता खूनी खेल

वरिष्ठ संवाद दाता चंदन कुमार सिंह

 

एक अनार  तीन बिमार ।प्रशासनिक लुट खशोट एवं फर्जी बाड़ा के कारण  सिंघिया प्रखंड के मौजे कुंडल के राजघाट में कभी भी हो सकता खूनी खेल ।बताया जाता है कि उक्त भू खण्ड पूर्व से राम पुकार यादव एवं राम चलितर यादव के दशको से कब्जे हैं ।अंचल कार्यालय द्वारा भू स्वामित्व प्रमाण पत्र एवं राजस्व रशीद जमींदारी रिटर्न के समय से कट रहा ।उससे पूर्व भी जमींदारी रशीद राम पुकार यादव के परिजनो के पास है ।उक्त भूमि में दो एकर  भूमि अंचल कार्यालय द्वारा फर्जी खरीदारी कर कागज पर ही महा दलितों को दे दिया ।तीसरा दावे दार जद यू के पूर्व विधायक सामने आ रहे हैं ।विधायक जी अपने रसुक का उपयोग कर किसी से अपनी माँ के नाम जमीन रजिस्टर करा लिया है । आखिर एक ही भू खण्ड को अंचल कार्यालय द्वारा कैसे स्वामित्व बाटा गया ? क्या हो गया सिघिया के पदाधिकारियों को ? भू खण्ड  पर कब्जा को लेकर तनाव व्याप्त है लेकिन प्रशासन मूख दर्शक बना है जो कभी भी बड़े हदशे का कारण होगा ।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment