Search
Close this search box.

दरभंगा का लोकप्रिय समाजसेवी त्रिभुवन कुमार मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव के दरवार पहुँचे। कुशेश्वर स्थान विधानसभा के दो दर्जनों से अधिक जन समस्याओं को लेकर न्याय का गुहार लगाए*

*दरभंगा का लोकप्रिय समाजसेवी त्रिभुवन कुमार मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री अपर मुख्य सचिव के दरवार पहुँचे। कुशेश्वर स्थान विधानसभा के दो दर्जनों से अधिक जन समस्याओं को लेकर न्याय का गुहार लगाए*
दरभंगा मीडिया कोऑर्डिनेटर सुमित कुमार ने कहा दरभंगा जिला सहित कुशेश्वरस्थान विधानसभा मैं जानताओ का आवाज छात्र एवं छात्राओं का चर्चित पूर्व छात्रनेता युवाओं का चहेता समाजसेवी त्रिभुवन कुमार दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। जहां दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वरस्थान के दो दर्जनों से अधिक जन समस्याओं को बिहार सरकार तक रखें। वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा मैं निरंतर छात्र एवं छात्राओं की समस्याओं संपूर्ण जिला के नीचे पायदान पर आश लगाकर बैठे जनताओ की समस्याओं गरीब किसान मजदूरों की समस्याओं को संवैधानिक रूप से प्रखण्ड व जिला के अधिकारियों से लेकर माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री मंत्री सहित अपर मुख्य सचिव तक रखने का पूर्ण प्रयास करते हुए संवैधानिक नियम के तहत पत्र के माध्यम से जन समस्याओं को अवगत करते हुए निदान को लेकर पूर्ण अपेक्षित हुए हैं। यह अपेक्षा केवल त्रिभुवन कुमार का नहीं बल्कि संपूर्ण कुशेश्वरस्थान विधानसभा के एक-एक आम आवाम जनताओ का है हम जानताओ का पत्र बाहक के रूप में माननीय मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री महोदय सहित संबंधित मंत्री व अधिकारियों तक पहुंचाने का काम किए हैं। मानव रूपी जीवन में यह बड़ी जिम्मेदारी है। जिस जिम्मेदारी में मेरा अधिकार मेरा हक भी छिपा हुआ है। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी राजस्व अधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी जिलाधिकारी सहित बिहार के मुख्यमंत्री से गुहार लगाना अनुरोध करना विनती करना आग्रह करना मेरा कर्तव्य व जिम्मेदारी है जिसको मैं भली-भांति निर्वहन करते आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। मेरे द्वारा जो भी समस्याएं रखी गई है वह मूल रूप से कुशेश्वरस्थान विधानसभा के चिगड़ी सिमराहा पंचायत सहित कुशेश्वर के 32 पंचायत में सड़क शिक्षा स्वास्थ्य रोटी कपड़ा और मकान खेल मैदान थाना पुस्तकालय बस पड़ाव हॉस्पिटल स्कूल भूमि हीन को वासगीत पर्चा मकान व घर से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण माँग हैं। जो पूर्व में कुशेश्वर स्थान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी पंचायती राज पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी व जिलाधिकारी महोदय के पास दिया हुआ आवेदन का कॉपी भी संलग्न।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment