Search
Close this search box.

अनिश्चितकालीन आंदोलन के ढाई माह पूरे।*

*अनिश्चितकालीन आंदोलन के ढाई माह पूरे।*
रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने के लिए आज 75वें दिन यानि ढ़ाई मास से सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में युवा नेता सह अधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। अभी तक धरनार्थियों से मिलने के लिए प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि मिलने नहीं आए हैं लोगों में आक्रोश का माहौल है धरनार्थियों ने कहा बिहार में लोकतंत्र नाम की व्यवस्था समाप्त हो चुकी है संविधान में अंकित मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है इसलिए यहां के शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि हम लोगों से मिलने नहीं आ सके हैं उन्हें क्षेत्र से और क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं है। तथा ना हीं इस ज्वलंत मुद्दे का पक्ष मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखने का प्रयास किया गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा क्षेत्र के जनहित मुद्दे को नजरअंदाज करना आगामी चुनाव में महंगा साबित होगा। इन सभी रवैया को देखते हुए आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में रोसड़ा अनुमंडल की जनता वोट का बहिष्कार करेगी। बताते चलें 11 सितंबर 2023 से अनुमंडलवासियों के द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है धरना में सचिन कुमार,चंदन कुमार,बैजू साह, तरूण कुमार राम, संतोष कुमार, सच्चिदानंद शर्मा, सकेत शर्मा, मनोज साह, डाॅ. कमलेश बाबू, अजीत कुमार, अविनाश कुमार,अमित कुमार सहनी समेत अनुमंडल के छह प्रखंडों के दर्जनों लोग शामिल थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment