Search
Close this search box.

पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव के अवसर पर विज्ञान मेला सह हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव के अवसर पर विज्ञान मेला सह हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड स्थित पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव के अवसर पर विज्ञान मेला सह हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने खुद से बने हुए समानों का प्रदर्शनी आयोजित की । छात्रों के द्वारा चंद्रयान, प्रज्ञान रोवर, सोलर सिस्टम, ग्रीनहाउस, ज्वालामुखी, ट्रैफिक सिस्टम, डॉक्टरी उपक्रम, हावड़ा ब्रिज, पवन चक्की, चिमनी, एक्वेरियम, ताजमहल, राम मंदिर, फुलों का गुलदस्ता सहित बहुत सारे मॉडल्स की प्रदर्शनी प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही लड़कियों के लिए 100 मीटर रेस तथा लड़कों के लिए 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें सफल होने वाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए निदेशक राम किशोर राय ने प्रदर्शनी में बनाए गए एक से बढ़कर एक मॉडल की सराहना की तथा उन्होंने कहा कि इससे छात्रों की बौद्धिक विकास होती है। छात्रों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान तथा हस्तकला से संबंधित समान बनाई है। उन्होंने सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्रा लाली कुमारी, काजल कुमारी, मुस्कान कुमारी, साक्षी कुमारी, रितिका कुमारी, सलोनी कुमारी, मनीष कुमार, अंशु कुमार, प्रगति कुमारी, बदल कुमारी, पुष्पेश कुमार, प्रभात कुमार, ऋषभ कुमार, प्रिंस राज,दुर्गेश कुमार अभिषेक मिश्रा, प्रिंस कुमार, आशुतोष कुमार, हेमंत कुमार, प्रसंग राज, आनंद मोहन, दीपक भारती, आलोक कुमार, हेमंत कुमार थे। इस मौके पर निदेशक राम किशोर राय, उदय चंद मिश्रा, जगन्नाथ झा, योगानंद मिश्रा, चंद्रशेखर झा, ललन कुमार झा, राम मोहन मिश्रा, नीरज चौधरी, रणधीर कुमार मिश्रा, मृत्युंजय कुमार, अनिरुद्ध कुमार, अमरजीत कुमार सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment