Search
Close this search box.

लव अफेयर में गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग, दिल्ली से देहरादून तक घुमाता रहा पोल्ला का बेटा फरदान

लव अफेयर में गैंगरेप का शिकार हुई नाबालिग, दिल्ली से देहरादून तक घुमाता रहा पोल्ला का बेटा फरदान

घर से अपने प्रेमी के साथ भागी नाबालिग लड़की जब पांच महीने बाद लौटी तो उसने सनसनीखेज खुलासा किया. उसने बताया कि जिस लड़के के साथ वह घर परिवार छोड़कर भागी थी, उसने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. देहात कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली नाबालिग को पांच माह पूर्व उसका प्रेमी बहला-फुसलाकर ले गया था. परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन लड़की कोई पता नहीं चला. पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

आपको बता दें कि मोहल्ले की रहने वाली नाबालिग का मोहल्ले के ही फरदान पुत्र नजीर उर्फ पोल्ला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इन दोनों को लेकर मोहल्ले में एक पंचायत भी हुई थी, लेकिन वह नहीं माने थे और पांच माह पूर्व नाबालिग युवक के साथ चली गई थी. अब दो दिन पूर्व नाबालिग किसी तरह से अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को पूरी बात बताई.

वहीं लड़की ने ये भी खुलासा किया की उसे वह बहला फुसलाकर ले गया था. लड़की मर्जी नहीं थी. युवक पर आरोप लगा है कि उसने लड़की को कई स्थानों पर रखा है, कभी दिल्ली और कभी देहरादून ले कर गया. बताया जा रहा है कि जिन चारों दोस्तो पर आरोप है वह सलेमपुर भूखड़ी गांव के रहने वाले हैं. देहात कोतवाली प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि फरदान नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपित अपने गांव से फरार हैं. जल्द ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment