Search
Close this search box.

पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

हसनपुर प्रखंड के पी सी हाई स्कूल पटसा में आयोजित बाल उत्सव के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान जन गण मन से हुई ,सभी छात्र तथा शिक्षकों ने खड़े होकर सर्वप्रथम राष्ट्रगान गया। तत्पश्चात माता सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुआ इसके बाद स्वागत गीत, हम होंगे कामयाब, वंदे मातरम, रघुपति राघव, इतनी शक्ति हमें देना तथा आज मिथिला नगरिया निहाल सखिया जैसे मैथिली गीतों को समाहित कर कार्यक्रम को शानदार बना दिया। इसमें भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया। इसके साथ ही वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता , क्रिकेट में भी विजेता तथा उपविजेता पुरस्कार बच्चों को प्रदान किया गया। पूर्व में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के लिए भी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार बच्चों को प्रदान की गई। साथ ही साथ गोला फेक, सुई धागा रेस, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता में सफल प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय छात्र छात्राओं को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रश्मि प्रिया, दिव्या भारती, माधुरी, राधा रानी, जयसी, स्तुति, सपना, सुरुचि, विष्णु प्रिया, वैष्णवी, तन्वी, सुधा, प्रगति, पूजा, गीतांजलि, सुहाना, राखी आदि छात्रों ने बड़ी ही सुंदर प्रस्तुति दी। निदेशक राम किशोर राय, प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, जगन्नाथ झा, योगानंद मिश्रा, दयाशंकर, रामानंद मिश्रा, शशिकांत प्रसाद, चंद्रशेखर झा, चैनल झा आदि ने छात्रों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए निर्देशक राम किशोर राय ने बाल दिवस पर आयोजित यह बाल उत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि बहुत तरह के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा भविष्य में इसे और बेहतर बनाने की जरूरत है। इसमें अलग-अलग तरह के खेलों को जोड़ने तथा और भी बेहतर ढंग से करने का टास्क उन्होंने बच्चों का दिया‌ । खेलों का जीवन में महत्व के बारे में बताते हुए बताया की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। खेल हमेशा स्फूर्ति और ऊर्जा प्रदान करता है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा दसवीं की छात्रा अंकित चौहान तथा संध्या मिश्रा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन करते हुए छात्राओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों के योगदान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि हम सबों के सामुहिक प्रयास से इतना अच्छा कार्यक्रम सफल हो सका। इसके लिए उन्होंने विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं शिक्षक तथा शिक्षेक्तर कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment