Search
Close this search box.

शांतिलाल मुथैया फाउंडेशन,पूणे, महाराष्ट्र द्वारा सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा को ग्रेड “ए “प्रदान किया गया

शांतिलाल मुथैया फाउंडेशन,पूणे, महाराष्ट्र द्वारा सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा को ग्रेड “ए “प्रदान किया गया है। शुक्रवार को विद्यालय पहुंचे निरीक्षक दल का प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल एवं उपप्रधानाचार्य विष्णुदेव महतो ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया जिसमें प्रो राजेश कुमार वर्मा एवं प्राचार्य मनोज कुमार सिंह शामिल थे । मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने बताया कि गत अगस्त माह में उक्त निरीक्षक दल द्वारा विद्यालय में चल रहे शासन, प्रशासन, नेतृत्व एवं अध्ययन अध्यापन से संबंधित चार पक्षीय गतिविधियों का गहन निरीक्षण किया गया । इस क्रम में छात्र छात्राओं, आचार्यों, कार्यालयकर्मियों चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों एवं अभिभावकों के साथ कई दौर की बैठकें कर पूछताछ भी की गईं। इनके आधार पर विद्यालय का मूल्यांकन कर ग्रेड ए संबंधित प्रमाण पत्र एक संक्षिप्त आयोजन कर प्रदान किया गया ।इस खबर से विद्यालय परिसर एवं शिक्षाप्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव नकुल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, न्यासी सह विद्या भारती के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश वर्मा,जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद आदि ने विद्यालय परिवार को बधाइयां देते हुए कामना की है कि बेहतरीन शैक्षिक गतिविधियों के बल पर भविष्य में विद्यालय निरंतर उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करता रहेगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

03:46