Search
Close this search box.

फर्जी अखबार प्रकाशित करने वाले पत्रकार राकेश औदिच्य को बारां कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी अखबार प्रकाशित करने वाले पत्रकार राकेश औदिच्य को बारां कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक बारां ने बताया कि थाना कोतवाली बारां में दिनांक 25.10. 2023 को फरियादी श्री रामबाबू बघेरवाल पुत्र श्री दौजमल निवासी शाहबाद रोङ दीनदयाल पार्क बारां ने एक रिपोर्ट पेश की राकेश औदिच्य व उसका गिरोह मेरे अखबार के नाम या उससे मिलते जुलते नाम का दुरुपयोग कर आपराधिक कृत्यों में कुछ लोग व गिरोह संलिप्त हैं. जबकि उपरोक्त अखबार को मैनें किसी भी व्यक्ति को बेचा नहीं है.

राकेश औदिच्य पुत्र श्री चन्द्रबदन औदिच्य निवासी अटरु के द्वारा मेरे अखबार के नाम का सहारा लेकर मेरे अखबार को हथियार बनाकर लोगों को ब्लैकमेल कर अपराध कर रहा है तथा विना कोई पत्रकारिता की डिग्री के फर्जी पत्रकारिता कर अपराध कारित किया जा रहा है तथा मेरे अखबार के नाम का कूटकरण कर व जालसाजी कर मेरे फर्जी हस्ताक्षर कर षडयन्त्रपूर्ण तरीके से मेरे अखबार का विक्रय कर दिया तथा इस संबंध में सरकार एवं पीटीआई द्वारा बयाने गये नियमों का दुरुपयोग कर गैरकानूनी रुप से मेरे अखवार को आधार बनाकर षडयन्त्रपूर्ण तरीके से धोखाधड़ी कर संगठित अपराध किया जा रहा है.

इस फर्जीवाड़ा, कूटकरण तथा धोखाधड़ी के बारे में लिखित में अवगत करा दिया था इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा नं. 672/2023 धारा 420,467,468 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया तो अनुसंधान से उक्त मुलजिम राकेश औदिच्य पुत्र चन्द्रवदन औदिच्य जाति ब्राह्मण उम्र 37 साल निवासी गांधी पार्क के पास खेङलीगंज अटरु, थाना अटरु जिला बारां हाल फ्लेट नं. 302, ओम कोठारी

एन्कलेव अपार्टमेन्ट अनन्तपुरा थाना अनन्तपुरा कोटा शहर जिला कोटा के खिलाफ अपराध धारा 420,467,468,471 भादस व धारा 3/12, 4/12, 13, 14,15 प्रेस एवं पुस्तक रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1867 प्रमाणित पाया गया. जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व श्री राजेन्द्र कुमार मीणा उप पुलिस अधीक्षक वृत्त बारां के सुपरविजन में श्री राजेश खटाणा थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर उक्त मुलजिम को अथक प्रयास करके गिरफ्तार किया गया.
मुलजिम काफी चतुर चालाक शातिर किस्म व आपराधिक प्रवृति का है, जो लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे धन ऐंठने का काम करता है व लोगो के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी न्यूज तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रकाशित कर उनकी छबी धुमिल कर भय पैदा करता है.

मुलजिम राकेश औदिच्य के खिलाफ कोटा व बारां व अटरु में अनेक थानों में लगभग एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं. मुलजिम को पेश न्यायालय किया गया जहाँ से मुलजिम पुलिस रिमाण्ड पर चल रहा है, मुलजिम से अखबार के रजिस्ट्रेशन के दस्तावेजो के बारे में गहनता से अनुसंधान जारी है

pnews
Author: pnews

Leave a Comment