Search
Close this search box.

महावीर चौक के महावीर मंदिर पर शौर्य दिवस मनाया गया।

कल दिनांक 6 दिसंबर 2023 बुधवार को संध्या 6 बजे भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य मोहन पटवा के नेतृत्व में महावीर चौक के महावीर मंदिर पर शौर्य दिवस मनाया गया। मोहन पटवा ने कहा 6 दिसंबर 1992 को 31वीं वर्षगांठ पर उन सभी रामभक्तों को शत-शत प्रणाम जिनके शौर्य से
श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए मैदान समतल कर दिया गया और 5 सदी पुराना कलंक सदा – सदा के लिए अदृश्य हो गया।
अपने सांस्कृतिक पुनः वैभव की ओर बढ़ रहे भारत का इतिहास जब लिखा जाएगा तब 6 दिसंबर व कारसेवकों का बलिदान अमिट स्याही की तरह अमर रहेगा।
सभी रामभक्तो को शोर्य दिवस की हार्दिक शुभकामना दिया वहीं उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या जाने निमंत्रण दिया एवं सभी रामभक्तो के साथ मंदिर पर प्रसाद चढ़ाएं व दीप जलाएं व प्रभु श्रीराम जी का नारा लगाएं। शौर्य दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला मोर्चा के नगर अध्यक्ष संजू सोनी, हंसा देवी,संघ के सतीश चन्द्र चौधरी जी, जयंत चौधरी जी, जयप्रकाश लाल जी,अशोक पुर्वे जी,मनीष ला जी, भाजपा, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री सुनील रजक जी,, वरिष्ठ नेता धीरज पुर्वे जी, विजय सोनी जी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के नगर संयोजक ललन सिंह लाल जी,राजा साह जी, एवं आदि राम भक्त शामिल थे।
जय श्री राम

pnews
Author: pnews

Leave a Comment