Search
Close this search box.

रोसड़ा जिला की मांग अनिश्चितकालीन धरना के तीन माह हुए पूरे

*रोसड़ा जिला की मांग अनिश्चितकालीन धरना के तीन माह हुए पूरे

 

 

30 वर्षों से लंबित मांग रोसड़ा अनुमंडल को जिला का दर्जा दिलाने हेतु सिनेमा चौक स्थित टावर परिसर में आलिश्चितकालीन धरना का आज 90 दिन यानी 3 महीने पूरे हुए लेकिन सरकार कुंभकरणीय निद्रा में सोई हुई है शासन व प्रशासन तथा स्थानीय स्थानीय जनप्रतिनिधि (विधायक व सांसद) के कोई व्यक्ति धरनार्थियों की सुधि लेने तक नहीं पहुंचे जिसके कारण रोसड़ा अनुमंडल की जनता में आक्रोश का माहौल है। अनुमंडल वासियों के द्वारा आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में वोट बहिष्कार की बात लोगों ने कही जा रही है। धरना में अनुमंडल क्षेत्र के सभी वर्गों का व्यवसायिक शिक्षाविद, वरिष्ठ नागरिक, नौजवान, नवयुवक, छात्र, किसान, मजदूर, डॉक्टर, इंजीनियर समेत अन्य विभागों से जुड़े हुए लोगों का समर्थन हुआ सहयोग बड़े पैमाने पर मिल रहा है धरना में नेतृत्वकर्ता युवा नेता सहअधिवक्ता मिश्रा विश्व बारूद, अर्जुन सिंह रोसड़ा, डाॅ. प्यारे मोहन, अमित कुमार झा, रस बिहारी झा, शुभम कुमार साहू, श्रवन कुमार साहनी, छोटू कुमार, अजय कुमार, नितीश नायक, एके दिलखुश समेत दर्जनों अनुमंडल वासी धरना प्रदर्शन में शामिल थे।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment