बिहार

सिंघिया पुलिस को मिली सफलता,सीएसपी कर्मी के हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार :डीएसपी ने की पुष्टि

सिंघिया पुलिस को मिली सफलता,सीएसपी कर्मी के हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार :डीएसपी ने की पुष्टि

सिंघिया पुलिस को मिली सफलता,सीएसपी कर्मी के हत्यारे अभियुक्त गिरफ्तार :डीएसपी ने की पुष्टि

चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के पैकरा के निकट महरा सीएसपी के कर्मी रामपुरा निवासी नीतीश कुमार राय को 14जुलाई को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर 2लाख 33हजार रु0लूटने के मामले का उदभेदन कर लिया गया इस मामले की खुलासा रोसड़ा के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एस अख्तर ने प्रेस वार्ता के दौरान किया है उन्होंने बताया कि सिंघिया थाना क्षेत्र के बारा ग्राम के बुटेला पंडित के21वर्षयी पुत्र सुनील कुमार एवं दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के झझरा ग्राम के सूर्य नारायण पंडित के21वर्षीय पुत्र नित्यानंद पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है वही झझरा के ही जगदीश यादव के पुत्र अविनाश यादव एवं भुसकरवा के राम बालक यादव के पुत्र राकेश यादव फरार है साथ ही घटना में उपयोग की गई अविनाश यादव का मोटरसाइकिल तथा घटना के समय उपयोग में लाया गया2मोबाइल को भी जप्त किया गया है ।बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के मानवजीत सिंह ढिल्लो के निर्देश पर रोसड़ा के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी एस अख्तर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिसमे सिंघिया के थाना अध्यक्ष कृष्ण कांत मंडल हसनपुर के पंकज कुमार डीआईयू के सिपाही अजय कुमार एवं अरविंद कुमार सामिल थे उनलोगों ने सघनरूप से सिंघिया हसनपुर बिथान एवं कुशेश्वर स्थान क्षेत्र में छापेमारी किया था तथावैज्ञानिक अनुसंधान के माध्यम से इस घटना की उदभेदन किया गया है

Related Articles

error: Content is protected !!
Close