प्रधानमंत्री सड़क निर्माण के महज15दिनों में ही टूटकर छतिग्रस्त हो गया है
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत नीरपुर भाररिया पंचायत स्थित बंकुल से नीरपुर भाररिया हाई स्कूल के बगल होकर डुमरा जाने वाली सड़क जो प्रधानमंत्री सड़क है उसमे महज15दिन पहले ही पीच कालीकरण कार्य किया गया ,परंतु 15दिनों के अंदर ही टूटकर छतिग्रस्त हो गया है जिससे लोगो में आक्रोश भी देखने को मिला है यहां तक कि कार्य स्थल पर योजना बोर्ड तक नही लगाया गया है।
Author: pnews
Post Views: 550