Search
Close this search box.

सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा कल से प्रारंभ

सिंघिया प्रखंड क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा कल से प्रारंभ

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत में कल से विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की जाएगी ।जिसके लिए आज रात्री मेंनए वैन आ जाएगा ।उक्त कार्यक्रम कल दिनांक 18/12/2023 से ही प्रारंभ होगा।संबंधित पंचायतों के मुखिया, सरपंच सभी वार्ड एवम पंच सदस्य , पंचायत समिति सदस्य, सभी पंचायत स्तरीय कर्मचारी पंचायत सचिव, राजस्व कर्मचारी, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, विकास मित्र, किसान सलाहकार, पंचायत कार्यपालक सहायक, सभी लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के परवेक्षक एवम कर्मी, सभी आंगनवाड़ी सेविका,PDS डीलर, एवम अन्य सभी कर्मीगण एवम अधिकारी लोग उपस्थित रहेंगे।इस संदर्भ में सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर ने उक्त सभी कर्मी एवम् अधिकारी को ससमय कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहने का निर्देश देते हुए कहे की कार्यक्रम में व्यापक जनभागीदारी हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे ताकि विभिन्न योजनाओं से अधिक से अधिक जरूरत मंदो को लाभान्वित किया जा सके। इसे एक व्यापक जनकल्याण का अवसर मानते हुए इसमें आप सभी सहभागी बनेंगे एवम भागीदारी सभी को बनाए। कल 18दिसंबर को साढ़े दस बजे से कुंडल 1में पंचायत सरकार भवन पर एक बजे से कुंडल2में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुंडल2 में,
19दिसंबर को साढ़े दस बजे से विष्णुपुर क्योटहर में उत्क्रमित माध्यमिक ऊंच विद्यालय क्योटहर में एक बजे में विष्णुपुर डीहा के पंचायत भवन पर ,

20दिसंबर को साढ़े बजे से महरा के पंचायत भवन पर एक बजे में हरदिया पंचायत भवन पर,
21दिसंबर को साढ़े दस बजे में बंगरहट्टा पंचायत भवन पर,एक बजे में वारी पंचायत भवन पर,

22दिसंबर को साढ़े दस बजे में नीरपुर भारारिया के पंचायत भवन पर,एक बजे में माहे पंचायत भवन पर,
23दिसंबर को दस बजे में लिलहौल पंचायत सरकार भवन एक बजे में फुलहरा पंचायत भवन पर,
26दिसंबर को साढ़े दस बजे से जहांगीरपुर पंचायत भवन पर होगा।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment