Search
Close this search box.

कार,स्कूल बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत, 5 की दर्दनाक मौत

कार,स्कूल बस और बाइक में जोरदार भिड़ंत, 5 की दर्दनाक मौत

सीकर के श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के रींगस श्रीमाधोपुर सड़क मार्ग पर छिलावाली बस स्टेंड के पास देर शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं 3 लोग घायल हो गए.

मामले की जानकारी के अनुसार हादसा शाम करीब 7:15 बजे उस समय हुआ जब जयपुर से श्रीमाधोपुर आ रही महात्मा गांधी स्कूल श्रीमाधोपुर की बस से सामने से आती मारुति कर टकरा गई और इसी बीच बस के पीछे से आ रही मोटरसाइकिल भी उन दोनों के बीच में फंस गई. जिससे मारुति में सवार अनिल सुभाष (निवासी रींगस), बाइक पर सवार बजरंग पप्पू राम , जीतू वर्मा (निवासी बागरिवास) की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार अनिल सुभाष और बजरंग वर्मा ने मौकै पर ही दम तोड़ दिया. वहीं हादसे में घायल अन्य लोगों को रींगस से जयपुर रेफर किया गया था. जहां पर बाइक सवार बागरियावास निवासी जीतू और पप्पू राम वर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस प्रकार हादसे में मरने वालों की कुल संख्या 5 पहुंच गई. वहीं हादसे में घायल अन्य दो लोगों का जयपुर में इलाज जारी है और एक स्कूली बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

फिलहाल शवों को रींगस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं. वहीं घटनाक्रम की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. स्कूल बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बच गए. बच्चे जयपुर घूमकर वापस श्रीमाधोपुर लौट रहे थे. अचानक बीच रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए. वहीं रींगस अस्पताल में खण्डेला विधायक सुभाष मील तथा श्रीमाधोपुर विधायक झाबरसिंह खर्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी. जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक रींगस कार्य कर वापस घर लौट रहें थे, इस दौरान बीच रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।