Search
Close this search box.

विधायक ने किया 46 लाख की लागत से निर्मित विभिन्न सड़को का उद्घाटन

विधायक ने किया 46 लाख की लागत से निर्मित विभिन्न सड़को का उद्घाटन

आज सोमवार को समस्तीपुर के स्थानीय विधायक सह बिहार विधानसभा के उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने शहर के लगुनिया वार्ड -47 में लगभग 46 लाख की लागत से निर्मित विभिन्न सड़को का उद्घाटन किया l अध्यक्षता पंच-सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय तथा संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने किया l इस दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यो पर खुशी जताते हुए ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर विधायक का स्वागत एवं आभार जताया। विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर सबसे अग्रणी रखना ही उनका मुख्य उद्देश्य है। उनके प्रयास क्षेत्र चौमुखी विकास की ओर अनवरत बढ़ रहा है। समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र का विकास विगत 13 वर्षो के अंदर तीव्र गति से हुआ है। आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास माडल की चर्चा सूबे बिहार में हो रही है l समस्तीपुर शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाने हेतु उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री तेजस्वी यादव जी द्वारा लगभग 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है l हकीमाबाद पंचायत से नागरबस्ती के बीच गंडक नदी पर पुल के निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया आखिरी चरण में है l विधायक ने कहा कि उनके अथक प्रयास से समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 सडको के कायाकल्प हेतु राशि आवंटित हो गयी है l जल्द ही इन सड़को का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायेगा l कहा कि समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हमेशा से हमें अपना मत देकर हमें सम्मानित करने का काम किया है, इसके लिए मैं जनता का ऋणी हूं l मैं हमेशा जनता के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयासरत रहता हूं l वादा करता हूं कि आपका मान सम्मान में कभी कमी नहीं होंने दूंगा l शाहीन ने यह भी कहा कि मेरा अंतिम सांस क्षेत्र की जनता के लिए समर्पित है l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष महेश राय, जनता दल यू नेता बबन चौधरी , राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रांतीय नेता परवेज आलम , जिला राजद सचिव राकेश यादव , नगर पार्षद , मो० चांद ,अब्दुर रहमान, मो० फूलो, मो आरिफ, मोo फारूक, मो फिरदौस, मो मुस्तफा, अब्दुल खालिक, महफूज आलम, तौफीक आलम, ज्योतिष महतो , मनोज पटेल , जयलाल राय, अमित कुमार आदि मौजूद थे l

pnews
Author: pnews

Leave a Comment