ताज़ा ख़बरबिहार
सिंघीया में शराबी कृषि कोडिनेटर का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा,डीएसपी कहे होगी कार्रवाई
सिंघीया में शराबी कृषि कोडिनेटर का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा,डीएसपी कहे होगी कार्रवाई
सिंघीया में शराबी कृषि कोडिनेटर का शराब पीने का वीडियो वायरल हो रहा,डीएसपी कहे होगी कार्रवाई
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के जहांगीरपुर एवं सिंघीया 3 पंचायत के कृषि कोडिनेटर धीरेंद्र कुमार का शराब पीने का वीडियो भाइरल हो रहा है ।इस संदर्भ में कोडिनेटर से पूछे जाने पर वह संतोषप्रद बातें नही बोले है
वही रोसड़ा के अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर और अनुमण्डल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया कि जांचोपरांत उक्त कोडिनेटर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी।
विदित है किसानों को इनपुट के तहत फसल अनुदान के रूपिया नही मिलने पर आक्रोशित होकर किसान लोगों ने उक्त वीडियो को भाइरल किया है।सूत्रों से जानकारी मिली है कोडिनेटर ने देवधा ग्राम के एक दलाल विचौलिया के माध्यम से किसान के फोटो खिंचवाने और पेफोन के माध्यम से घुस का रूपिया अवैध रूप से वसूली करवाने का काम किया तथा बहुत लोगो द्वारा अवैध रु0 नही दिए जाने पर उक्त वीडियो को वाइरल करने का काम किया है।एक किसान औऱ दलाल का वॉइस रिकॉर्डिंग सुनिये जो बोल रहा है रु0 देने के बाबजूद मेरा फॉर्म रिजेक्ट कर दिए तो वह रात को बात करने की बात बताकर पंगु झार रहे है जल्द ही पी न्यूज़ के यूटूब पर भी देखिएगा