सिंघिया के व्यक्ति को रोसड़ा मे सड़क दुर्घना मे मौत हो गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया रोसरा मुख्य सड़क मार्ग SH88 पर विश्वकर्मा चौक के समीप सड़क एक्सीडेंट मे मौत हो गया है जिसे रोसड़ा पुलिस नें अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया।उक्त मृतक की पहचान सिंघिया थाना क्षेत्र के बेहट ग्राम के जीबछ राय के 28वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार राय के रूप मे किया गया है। घटना के बारे मे बताया गया की यह युवक बीती रात्री मे रोसरा से अपने घर बेहट जा रहा था की तेज गति से जा रहे वाहन से ठोकर लगने से मौत हो गया।
Author: pnews
Post Views: 1,164