Search
Close this search box.

मध्य विद्यालय दूधपुरा में के के पाठक के आदेश को खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है

मध्य विद्यालय दूधपुरा में के के पाठक के आदेश को खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है

बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के अंतर्गत मध्य विद्यालय वा ऊंच माध्यमिक विद्यालय दूधपुरा में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सरे आम निर्भीक होकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आदेश को अंगूठा नही ठेंगा दिखाने का काम कर रहे है न ही बच्चो के उपस्थित पर ध्यान दिया जा रहा है न ही गुणवतापूर्ण शिक्षा न ही गुणवतापूर्ण मध्यान भोजन ही खिलाया जा रहा है और साफ सफाई में भी कमी रहता है यह मामला तब उजागर हुई जब प्रखंड मध्यान भोजन के पदाधिकारी BRP लालबाबू दास Lalbabu Das जांच करने पहुंचे तो इस विद्यालय के वस्तु स्थिति को देखकर भौचक रह गए है ।मध्यान भोजन में बच्चो का उपस्थिति में काफी फर्जीवाड़ा देखने को मिला है Class 1to 8 तक में कुल नामांकित बच्चे848है मध्यान भोजन खाने वाले बच्चो की संख्या166, फर्जी उपस्थिति 431छात्रों का बना हुआ है जबकि 22दिसंबर को भी 550उपस्थिति बनाया गया था उतना बच्चे उपस्थित नही रहने की बात स्थानीय ग्रामीणों ने भी बताया है । जबकि के के पाठक का सख्त निर्देश है की छात्रों की उपस्थित सत प्रतिशत सुनिश्चित करे।लेकिन यह वर्ग 1से लेकर 10तक कुल 31शिक्षक रहने के बाबजूद बच्चो का उपस्थिति बहुत ही कम रहता है।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment