Search
Close this search box.

बीपीएससी की परीक्षा में सफल होकर हाईस्कूल का शिक्षक बन गांव का नाम रौशन किया

बीपीएससी की परीक्षा में सफल होकर हाईस्कूल का शिक्षक बन गांव का नाम रौशन किया

सिंघिया, प्रखंड क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी संतोष कुमार चौपाल ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की। संतोष इस परीक्षा में सफल होकर हाईस्कूल का शिक्षक बनकर गांव का नाम रौशन किया है।उनके इस उप्लब्धि से परिजन समेत गांव व पंचायत वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।उन्हें मोबाइल फोन ,सोशल मीडिया का माध्यम व मिलकर बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। संतोष के माता पिता एक साधारण किसान है।संतोष ने परीक्षा की तैयारी गांव में ही रहकर ही किया है।उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय भगवान व स्थानीय गुड्डू सर को दे रहे हैं।उनके इस सफलता के लिए ग्रामीणों व पंचायतवासियों में लड्डू सिंह,रतन प्रसाद सिंह, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद फिरोज, बलराम शर्मा, संजीव पंडित, मोहम्मद आजाद, सुजीत सिंह,नरेंद्र सिंह,समीर सिंह, नित्यानंद सिंह, कुमोद सिंह, कुमोद मिश्र ,संतोष झा, टून टून सिंह, सुशील सिंह, सुजीत राय,जय किशोर राय समेत सैकड़ों लोगों ने बधाई व उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।

pnews
Author: pnews

Leave a Comment