ताजपुर में लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे अगर स्थित देव सुंदरी राय के घर में हुए लूट की घटना को समस्तीपुर जिले के पुलिस ने खुलासा कर लिया है इस घटना में संलिप्त 4अराधियो लूटी गई4मोबाइल सेट एक सोने जैसा चेन दो सोने जैसे कान बाली एक सोने जैसे अंगूठी कंगन दो चांदी जैसा पायल 10हजार नगद एवम् घटना में प्रयुक्त 3मोबाइल बरामद किया गया है जिसकी पुष्टि समस्तीपुर के SDPO संजय कुमार पांडेय ने किया है
Author: pnews
Post Views: 268