ठनका से एक किसान की मौत
हर्ष राज की रिपोर्ट खगड़िया
खगड़िया जिला अन्तर्गत पसराहा थाना के बन्देहरा के कोरिलवा बहियार में सोमवार शाम आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी।किसान की पहचान बन्देहरा के अरुण पंडित उर्फ कैलाश पंडित के रूप में हुई है। बताया गया कि किसान अपने पत्नी के साथ अपने खेत की बुआई करने गया था कि शाम में अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गयी।इसी बीच जोर का आकाशीय बिजली चमकी ओर किसान उसके चपेट में आ गया।किसान की मौत मौके पर ही हो गयी। किसान की पत्नी खेत के दूसरे छोड़ पर थे।वे स्कुसल बच गयी।सूचना पाकर परिजन शव को घर लाया। मृतक के तीन पुत्र और दो पुत्री हैं। मृतक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था।पसराहा थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि शव के पोष्टमर्तम कराने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।