Search
Close this search box.

लूट, हत्या और दुष्कर्म को लेकर पुलिस ने जारी किया आंकड़ा

लूट, हत्या और दुष्कर्म को लेकर पुलिस ने जारी किया आंकड़ा

रायपुर पुलिस ने वर्ष 2023 के अपराधों का आंकड़ा जारी किया है. इस आकड़ें में चाकूबाजी, अवैध नशीली पदार्थ, सड़क दुर्घटना, आर्म्स एक्ट सहित कई तरह की कार्रवाईयों का आंकड़ा जारी किया गया है. पुलिस द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक लूट, हत्या और अनाचार के मामले में इस बार कमी देखने को मिली है. वहीं आर्म्स एक्ट के मामले में 14 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई है.

यहां देखें आंकड़ा
जारी आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में 14 प्रतिशत आर्म्स एक्ट के मामले बढ़े. 838 प्रकरणों में 891 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. 853 चाकू, 4 रिवाल्वर,8 देशी कट्टा, 1 दो नाली बंदूक़, 21 कारतूस पुलिस ने किया जब्त. आबकारी एक्ट के मामले में 26 प्रतिशत का इजाफा हुआ. 7 हजार लीटर से अधिक शराब की जब्ती हुई. इसके अलावा 213 नारकोटिक्स के मामले दर्ज हुए.

हत्या के प्रयास मामले में आई कमी
बता दें कि वर्ष 2023 में हत्या के प्रयास के 90 मामलों में से 80 प्रकरणों में कुल 217 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वर्ष 2022 में हत्या के प्रयास के 124 प्रकरण दर्ज हुए थे. देखा जाए तो गत वर्ष की तुलना में वर्ष 2023 में हत्या के प्रयास के मामलों में 27.41 प्रतिशत की कमी आई है.

दुष्कर्म से लेकर इन मामलों में आई कमी
वर्ष 2023 में दुष्कर्म के 214 मामले दर्ज हुए. 2022 में 266 मामलें दर्ज किये गये थे. ऐसे में वर्ष 2023 में दुष्कर्म के मामलों में वर्ष 2022 की तुलना में 19.55 प्रतिशत की कमी आई है. वर्ष 2023 में शीलभंग के 157 प्रकरण दर्ज हुए है. साल 2022में 170 मामले दर्ज किये गये थे. 2022 की तुलना में वर्ष 2023 में शीलभंग के मामलों में 7.64 प्रतिशत की कमी आई है.

वर्ष 2023 में उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु के 547 मामले दर्ज किये गये है. साल 2022 में कुल 626 मामले दर्ज किये गये थे. इस प्रकार वर्ष 2023 में उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु के मामलों में 12.61 प्रतिशत की कमी आई है.

pnews
Author: pnews

Leave a Comment

Read More

मयंक अग्रवाल पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री के चैट शो स्पीक अप का हिस्सा इस जनवरी में अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाले चैट शो स्पीक अप में प्रमुख उद्यमी और रियल एस्टेट विशेषज्ञ मयंक अग्रवाल शामिल होने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मेरी यात्रा को साझा करने से अन्य लोगों को उद्यमिता और रियल एस्टेट के बारे में जानने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे वे अपने तरीके से सार्थक प्रभाव पैदा करने में सक्षम होंगे।” विपिन अग्निहोत्री के अनुसार, इस 12 एपिसोड की श्रृंखला में जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से 12 व्यक्तित्व शामिल होंगे। “पांच एपिसोड पहले ही शूट किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में हम बाकी एपिसोड की शूटिंग पूरी कर लेंगे,” विपिन अग्निहोत्री ने कहा। मयंक अग्रवाल के चयन के बारे में बात करते हुए, विपिन ने कहा कि वे आज के युवाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं और उनका शामिल होना बहुत से व्यक्तियों को ऐसी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगा जो उनके पेशेवर उत्कृष्टता के लिए उपयोगी हों।