CM की मीटिंग से वापस लौटे कलेक्टर की तबीयत बिगड़ी, ICU वार्ड में कराया भर्ती
गुना कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में उनका इलाज जारी है. बताया जा रहा है कि कलेक्टर अमनवीर सिंह बैस एक दिन पहले ही ग्वालियर से लौटे थे. इसके बाद उनका स्वास्थ्य खराब हो गया. जिला अस्पताल के चिकित्सक कलेक्टर के स्वास्थ्य पर निगरानी बनाए हुए हैं.
अमनवीर सिंह बैस प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव और रिटायर IAS इकबाल सिंह बैंस के बेटे हैं. इससे पहले उनके पिता भी 1995-96 में गुना कलेक्टर रह चुके हैं. अमनवीर सिंह ग्वालियर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की मीटिंग में शामिल होकर गुना लौटे थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.
आज ही लौटकर आए थे गुनाह
अपर कलेक्टर प्रथम कौशिक ने बताया कि कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस को एसिडिटी की दवा दी गई है. अपच होने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कलेक्टर गुरुवार को ग्वालियर में आयोजित हुई सीएम डॉ मोहन यादव की संभागीय समक्षी बैठक में शामिल होने बाद आज सुबह गुना लौटकर गए थे.