बिहटा स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग
पटना के बिहटा से आ रही है जहां बिहटा स्टेशन पर दबंगों की दबंगई देखने को मिली है. बिहटा स्टेशन के तत्काल टिकट काउंटर पर अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत जीआरपी पुलिस जांच के लिये पहुंच गई है. आरपीएफ भी मामले की जांच के लिये भेजी गई है. घटना के बाद बिहटा स्टेशन पर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना हुआ रहा बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने दबंगई दिखाने के लिए स्टेशन परिसर में स्थित तत्काल टिकट काउंटर पर फायरिंग की और इस घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए. स्टेशन पर हुई फायरिंग की इस घटना से हड़कंप मच गया क्योंकि जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त स्टेशन परिसर में काफी भीड़भाड़ी थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है और फायरिंग करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है.
बताया जाता है कि दबंगों ने एक के बाद एक तीन राउंड गोलियां चलाई जिससे बिहटा स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बन गया. फिलहाल स्टेशन की स्थिति सामान्य है और पुलिस फायरिंग करने वाले लोगों को चिन्हित करने में लगी है.