पी सी पटसा हाई स्कूल में बच्चों को शिक्षक द्वारा पिटाई करने पर मुख्य सचिव ने संज्ञान लिए
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखण्ड के अंतर्गत औरा पंचायत स्थित प्रोग्रेसिव सेंट्रल हाई स्कूल पटसा P.C.High School Patsa में वर्ग 8सी में बच्चों के साथ शिक्षक प्रणव कुमार के द्वारा बेरहमी से भेड़ बकरी की तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया जिस खबर को पी न्यूज़ पर प्रकाशन किये जाने पर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुब्हानी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्रवाई किये जाने का निर्देश शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को दिए है।आश्चर्य तो इस बात को लेकर है कि इस तरह की मामले सोशल मीडिया पर खूब भाइरल होने और स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी को जानकारी दिए जाने के बाबजूद अभी तक घायल बच्चों का काउंसलिंग नही लिए है कार्रवाई की बात तो दूर की है।दबी हूई जुबान से लोग बता रहे है स्थानीय शिक्षा विभाग के लापरवाही और मिली भगत के कारण इस प्राइवेट विद्यालय में यह अराजकता देखने को मिल रही है ।अब ऊँचाधिकारी पर लोगो के निगाहे टिकी हुई है की कब तक जांच पड़ताल कर घायल बच्चों को न्याय दिलाया जायगा।