बिहार

समस्तीपुर : जनता के अधिकार के लिए , अधिकारी के समक्ष पूरी ताकत से खड़ा रही हूँ – बंदना कुमारी

समस्तीपुर : जनता के अधिकार के लिए , अधिकारी के समक्ष पूरी ताकत से खड़ा रही हूँ - बंदना कुमारी

समस्तीपुर : जनता के अधिकार के लिए , अधिकारी के समक्ष पूरी ताकत से खड़ा रही हूँ – बंदना कुमारी

 

समस्तीपुर जिला के ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रत्याशी बंदना कुमारी ने ताजपुर नगर परिषद के मतदाताओं के बीच अपनी समर्थन के लिए मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि जनता के किसी भी सवाल पर किसी भी अधिकारी के समक्ष पूरी ताकत से खड़ा रहने का साहस है मुझमे । मैं हमेशा जनसमस्याओं का समाधान , पीड़ितों की सेवा और बंचितों को न्याय दिलाने के पक्ष में संघर्षरत रही हूंँ । हमारी टीम की सामूहिक प्रयास से हजारों – हजार लोगों को न्याय मिला है । हमारी टीम कोरोना से लेकर अग्नि पीड़ित तक की सहायता की है । संघर्ष के माध्यम से सैकड़ों मुकदमें का समाधान हुआ है । पंचायत के माध्यम से सैकड़ों लोगों का झगड़ा निबटाया किया गया है । हमारी टीम वंचितो के लिए राशनकार्ड , आवास , वृद्धावस्था – मोसमाती – विकलांग पेंशन , कन्या विवाह , पारिवारिक आदि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को दिलाया है । उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि इन कार्यों में और तेजी लाने के लिए ताजपुर नगर परिषद के मैं मुख्य पार्षद के उम्मीदवार हूँ और आप जनता मालिकों से आशीर्वाद चाहती हूँ कि आप सभी एक मत होकर ताजपुर के विकास के लिए आप सभी मेरे पक्ष में मतदान करके भारी बहुमत से की विजयी बनाएं । ताजपुर नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार बंदना कुमारी हरिशंकरपुर बघौनी , कस्बे आहर , भेरोखरा , ताजपुर आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान के दौरान मो० एजाज , प्रभात रंजन गुप्ता , आसिफ होदा , मो० नूरैन , अर्जुन कुमार , संजीव राय , सुरेंद्र प्रसाद सिंह , बासुदेव राय , अनीता देवी , शिव कुमारी देवी आदि मौजूद थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!
Close